कटरीना पर बयान से विवाद में आए मंत्री गुढ़ा अब बोले- मुख्यमंत्री और अजय माकन बुला रहे; भाई बोला- कल-परसों आता हूं

By: Ankur Thu, 02 Dec 2021 09:39:53

कटरीना पर बयान से विवाद में आए मंत्री गुढ़ा अब बोले- मुख्यमंत्री और अजय माकन बुला रहे; भाई बोला- कल-परसों आता हूं

राजस्थान के झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा हाल ही में मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री बनाए गए हैं। मंत्री बनने के बाद ही इनका हेमा मालिनी और कटरीना कैफ की सड़क से तुलना करने का विवादित बयान सामने आया था। इसके बाद अब उन्होंने मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन को लेकर बयान दिया है। इस बयान के साथ विवाद भी खड़ा हो गया है।

उदयपुरवाटी विधानसभा के कोट गांव में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बुला रहे हैं, अजय माकन बुला रहे हैं, लेकिन आपका भाई बोल रहा है कि कल आता हूं। परसों आता हूं। दो बार मंत्री बना ये सब आप लोगों का आशीर्वाद है। इस बयान के साथ गुढ़ा की फोटो भी सामने आई है। इसमें अजय माकन से मिल रहे हैं।

राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि 70 साल में कोई भी मंत्री नहीं बना। उदयपुरवाटी की जनता ने मुझे दो बार मौका दिया। मैं हमेशा यहां की जनता का आभारी रहूंगा। गुढ़ा ने कहा कि मैंने 3 बार चुनाव जीता ये कोई खेल नहीं। ये पिछले जन्म के कर्मों का फल और जनता का आशीर्वाद है। हर घर में पाइपलाइन से पानी पहुंचाना मेरा पहला लक्ष्य है। किसी ने सोचा नहीं था कि एक विधानसभा क्षेत्र में दो कॉलेज और दो तहसील के साथ एक स्टेडियम होगा। क्षेत्र में काम करने की मुझे ताकत जनता की देन है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : कोरोना की कम होती जांच पर स्वास्थ्य मंत्री ने ली अफसरों की क्लास, कहा हर दिन हो 1 लाख जांचें

# ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कांग्रेस को नहीं मिली दिल्ली में रैली की मंजूरी, अब जयपुर में जुटेंगे एक लाख लोग

# मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने की उच्च शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक, मिले 1 हजार व्याख्याता पद और भवन निर्माण को 200 करोड़

# IMD ने जारी किया अलर्ट - गुजरात, राजस्थान समेत इन राज्यों में अगले दो घंटे में होगी बारिश

# UN प्रमुख ने ट्रैवल बैन को बताया गलत और अप्रभावी, कहा - यह एक अनुचित और अव्यवहारिक कदम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com